Skip to content Skip to footer

क़िस्सा

आओ एक कहानी सुनाऊँ अपने दिल की बताऊँ
बचपन का चंचल मन था और इक भोलापन था
सब अच्छा लगता था सब सच्चा लगता था
वक़्त कटता नहीं उड़ जाता था पंख लगा के
नींद आती थी कि बेहोश हो गये हों जैसे
खाना पढ़ना खेलना हँसना बिगड़ना संभलना
ज़िंदगी एक बेहद हसीन ख़्वाब सी थी
पटरी पे दौड़ती एक रेल बेपरवाह सी थी
फिर एक दिन लगा कुछ बदल सा गया थोड़ा
माँ बाप की बंधी उम्मीद मुझसे कुछ इच्छाएँ जगी
उनके इस बदलाव ने मुझे हिलाया कुछ झिंझोड़ा
मैं भी संभल गया नादानी छोड़ थोड़ा आगे बढ़ गया
खेल कूद कुछ कम कर पढ़ाई की और ध्यान बढ़ा
समझ आने लगा जीवन पहली बार थोड़ा डर लगा
घर के ज़रूरी फ़ैसलों में अब मेरा भी योगदान था
ख़ुद को भी मैं कुछ परिपक्व थोड़ा ज़िम्मेदार लगा
इसके बाद ज़िंदगी ने इक बड़ी करवट ली
खेल का मैदान बदला एक नयी पारी शुरू हुई
अब ज़ाहिर हुआ इस ज़िंदगी का असल रंग सही चेहरा
शुरू हुई भागदौड़ एक चुनौती सी प्रकट हुई
सफलता ने गले लगाया खेल में भी खूब मज़ा आया
रिश्ते जुड़े ज़िम्मेदारियाँ बढ़ी सभी ने अपना हक़ जताया
इस सब कोलाहल में भी मैंने एक ख़ालीपन सा पाया
भ्रमित हो खोजा अंदर कुछ बाहर भी पता लगाया
ना जानें कब और कैसे इक दिन क़िस्सा ख़ास हुआ
मुझे मेरे अंदर के बदलते मौसमों का एहसास हुआ
बस उस दिन से झोंक दी सारी ताक़त दृढ़निश्चय कर
हर रोज़ एक पहेली सुलझी एक नया आभास हुआ
हर बेचैनी और अशांति का जैसे सही हल मिल गया
मुझे अपने जीवन के उद्देश्य का मानो पता चल गया
बदल गई मंज़िल और दिशा दोनों ही हमेशा के लिए
मेरी ज़िंदगी की कहानी को नया अध्याय मिल गया

Hand Crafted Destiny